Sunday, February 2, 2025

Unit II- Chapter 2 - यौगिक गहरी श्वास

परिचय

यौगिक गहरी श्वास से प्राण शक्ति बढ़ने लगती हैं। शरीर के अन्दर की गंदगी बाहर निकलती हैं और योग अभ्यासी एक अलग आनन्द को प्राप्त करने लगता हैं। यौगिक गहरी श्वास फेफड़ों को मजबूत बनाने की क्रिया हैं जिसे करने से फेफड़े अधिक लचीले बनते हैं और शरीर के अंदर अधिक मात्रा में प्राण वायु प्रवेश करती हैं। जिससे प्राणों की ताकत बढ़ती हैं और बुद्धि क्रियाशील होती हैं।

यौगिक गहरी श्वास लेने की विधि

यौगिक गहरी श्वास के अभ्यास के लिए समतल जमीन पर एक मैट (दरी, चटाई या चादर) बिछा लें। उस पर आराम से सुखासन में बैठ जाएं। नासिका से धीरे-धीरे सांस लें और छोड़ें। गहरी सांस लेने के लिए मन में गिनती गिन सकते हैं। चाहें तो ओम का उच्चारण भी कर सकते हैं। या फिर केवल साँस पर ध्यान लगाकर भी यौगिक श्वसन कर सकते हैं।

यौगिक गहरी श्वास के लाभ

  • यौगिक गहरी सांस से एकाग्रता बढ़ जाती हैं।
  • यौगिक गहरी सांस लेने से फेफड़े मजबूत होते हैं।
  • अंदरूनी अंगों तक शुद्ध वायु प्रवेश करती हैं।
  • यौगिक गहरी सांस से पेट निरोग बनता हैं।
  • इस प्रक्रिया से पाचन तंत्र अच्छे से कार्य करता हैं।
  • यौगिक गहरी सांस से पेट के रोग दूर हो जाते हैं।
  • यौगिक गहरी सांस लेने से रक्त भी शुद्ध होता हैं।
यौगिक गहरी श्वास की सावधानियाँ
  • गहरी सांस हमेशा शांत माहौल में ही लेना चाहिए।
  • गहरी सांस लेते हुए हमेशा अपनी आंखें बंद रखें।
  • धीरे-धीरे इसके अभ्यास का समय बढ़ाना चाहिए।
  • सांस लेते और छोड़ते समय ज्यादा जोर न लगाएं।
  • सांस धीरे-धीरे लें और धीरे-धीरे ही छोड़ें।
  • सांस लेने और छोड़ने का समय बराबर होना चाहिए।
  • श्वसन के समय सांसो की आवाज नहीं आना चाहिए।
यौगिक गहरी श्वास का निष्कर्ष

यौगिक गहरी सांस जिसे Deep Breathing भी कहा जाता हैं। इस प्रकार की सांस लेने के अनेक लाभ मिलते हैं। यदि कोई व्यक्ति यौगिक गहरी श्वास लेने की क्रिया ठीक प्रकार से करने लग जाएं तो इसके माध्यम से वह अपना जीवन भी बदल सकता हैं। और एक बेहतर जीवन को प्राप्त कर सकता हैं। इसलिए व्यक्ति को दिनचर्या में यौगिक गहरी श्वास का अभ्यास करते रहना चाहिए ।

No comments:

Post a Comment

All Mock Test Answer

Mock Test Answer 01 https://docs.google.com/forms/ d/e/ 1FAIpQLSe4NsIo7p7PzJdlQd0Y_ 1p0Jr_m7AAPslz2vxT3ismBj3lrUw/ viewscore?viewscore= AE0z...